पता लिखने का तरीका
पार्सलों के विलम्ब व वापसी से बचने के लिए हमारे निम्न दिशा-निर्देशों का अनुसरण करें
सही पता लिखें.. ।
उचित स्थान पर शीघ्र पहुँचने के लिए हमेशा ही पूर्ण व सही पता लिखें। पिन कोड का प्रयोग करें।
सही जगह पर लिखें.. ।
एक लिफाफे पर प्राप्तकर्ता का पता सामने की तरफ और प्रेषक का पता पीछे की तरफ लिखें।
इसे पढ़ने में सुगम बनाएँ.. ।
पते को इस तरह छापें या एक पेन से लिखें कि इसे एक हाथ की दूरी से सहजता से पढ़ा जा सके। अंतरालों, अल्प विरामों या अन्य विराम चिह्नों के प्रयोग से बचें।
एक लिफाफे पर पता लिखने का तरीका
- एक लिफाफे पर प्राप्तकर्ता का पता सामने की तरफ और प्रेषक का पता पीछे की तरफ लिखा जाएगा। कम से कम १५ मिलीमीटर की चौड़ाई का हाशिया बायीं ओर, दायीं ओर तथा नीचे की तरफ से छोड़ा जाएगा।
- प्रेषक कंपनी के प्रतीक चिह्न व नाम ऊपरी वाम कोने में और मोहरें या स्पष्ट छवियाँ (निशान) ऊपरी दाहिने कोने में प्राप्तकर्ता के पते से कम से कम १० मिलीमीटर की दूरी पर लिखी या अंकित की जा सकती हैं।
- प्राप्तकर्ता का पता ऊपरी सिरे से कम से कम ४० मिलीमीटर के अंतराल पर लिखा जाएगा।
- मोहरों या स्पष्ट छवियों (निशानों) को अधिकतम ७४ मिलीमीटर के दायरे में ही अंकित किया जाएगा।
- लिफाफे के निचले सिरे पर १५ मिलीमीटर की जगह बारकोड की छपाई के लिया छोड़ा जाएगा और द्विविमीय (२-डी) बारकोड के चारों ओर ५ मिलीमीटर का क्षेत्र भी छूटना चाहिए।
- प्रेषक का प्रतीक चिह्न २५ x ५० मिलीमीटर से ज्यादा बड़े आकार का नहीं होना चाहिए और द्विविमीय (२-डी) बारकोड का आकार न्यूनतम १८ x १८ मिलीमीटर का होना चाहिए।
- एक लिफाफे के उपर निर्धारित क्षेत्र सहित मुद्रित बारकोड का आकार कम से कम ६० मिलीमीटर लम्बा व १० मिलीमीटर चौड़ा होना चाहिए तथा यह स्पष्टतः दिखाई भी देना चाहिए।
- यदि निजी तौर पर निर्मित लिफाफे या अंतर्देशीय पत्र पर व्यावसायिक ज्ञापन मुद्रित किए गए हों तो पते के चारों तरफ कम से कम १० मिलीमीटर का एक निर्धारित क्षेत्र छूटना ही चाहिए।
डाक-राजपत्र अधिसूचना का मानकीकरण
१९२ के.बि
पिछला अपडेट: 23 अप्रैल 2019